Reliance Jio Prime membership extended for one year for free


Jio Prime Membership बीते साल Jio द्वारा लॉन्च की गई थी। अब इसकी वैलिडिटी खत्म होने में महज कुछ दिन ही बचे हुए हैं। जियो प्राइम मेंबरशिप 31 मार्च को खत्म हो रही है। जियो प्राइम यूजर्स को अतिरिक्त डाटा, एसएमएस, मुफ्त में जियो एप्स इस्तेमाल करने की सुविधा आदि देती है। इस प्लान की कीमत जियो ने केवल 99 रुपये रखी थी।

कंपनी ने अगले एक साल के लिए फ्री कर दिया है। हालांकि, जिन यूजर्स ने अभी तक जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है, उन्हें 31 मार्च तक 99 रुपये का जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान लेना होगा। वहीं, ऐसे जियो यूजर्स जिन्होंने प्राइम मेंबरशिप ले रखी है, उनके लिए अगले साल तक यह सेवा बढ़ा दी गई है। 

मालूम हो कि रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले साल जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन के शुरू करने का ऐलान किया था। प्राइम मेंबरशिप यूजर्स को नॉन प्राइम मेंबर्स के मुकाबले ज्यादा सेवाएं उपलब्ध कराता था। वहीं, अगर Jio यूजर्स कंपनी की एप से रिचार्ज कर रहे थे तो फिर जियो प्राइम मेंबरशिप नंबर पर अपने आप जुड़ जाती है। 

अगर आप के पास  कोई अपडेट नहीं आया है तो आप को प्ले स्टोर से My JIO Apps को अपडेट करना होगा 
अगर आपने अभी तक जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है। तो यह सदस्यता 99 रुपये में मिलेगी। एक तरह से देखा जाए तो नए जियो प्राइम मेंबर को भी कोई नुकसान नहीं होने वाला।

  • ख़ास बाते 
  • मौज़ूदा जियो प्राइम मेंबर को मुफ्त में एक साल के लिए मिलेगी यह सेवा
  • नए यूज़र को मेंबरशिप लेने के लिए 99 रुपये का शुल्क देना होगा
  • इससे पहले भी जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमत 99 रुपये ही थी
     अगर आप को मेरी पोस्ट पसंद आयी है तो शेयर करे कम्मेंट करे !!

Hay Gaye's You Can Comment for My Website. I Will Solve Your Problem Very Soon.
EmoticonEmoticon