गूगल ड्राइव एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी फाइल फोटो और विडियो को आसानी से अपलोड कर सकते है और किसी भी Device में आसानी के साथ डाउनलोडे कर सकते है और आप पानी फाइल को अपलोड होने के साथ साथ बिना डाउनलोड किये शेयर भी कर सकते है अगर आप अपनी फाइल को इन्टरनेट पर अपलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़े
1. सबसे पहले आप ब्राउज़र में क्लिक करे https://drive.google.com/ एक नई विंडो खुल जायगी जिसमे आप जीमेल अकाउंट से लॉगिन कर सकते है Go To Google Drive पर क्लिक करे।
2 . अब आप NEW बटन पर क्लिक करे जो की ड्राप डाउन मेनू खुलेगा
3. दो फाइल उपलोड ऑप्शन नज़र आएंगे File Uplode - Folder Uplode
- File Uplode का मतलब किसी एक फाइल को अपलोड करना
- Folder Uplode का मतलब पूरे फोल्डर को अपलोड करना
4. जब फाइल उपलोड करते है तो आप के सामने एक विंडो ओपन होगी उसमे फाइल सेलेक्ट करके ओपन कर ले अगर आप फोल्डर उपलोड करना कहते है तो आप को पूरा का पूरा फोल्डर सेलेक्ट करना होगा जैसे ही आप किसी फाइल को सेलेक्ट कर के ओपन करते है तो आप की फाइल गूगल ड्राइव में उपलोड़े हो जाती है
अगर आप को मेरा आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करे और कोई इस आर्टिकल में Question पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है
Hay Gaye's You Can Comment for My Website. I Will Solve Your Problem Very Soon.
EmoticonEmoticon