अगर आप के कंप्यूटर की स्पीड बहुत ही कम है या फिर आप का कंप्यूटर चलते चलते फसने लगता है किसी भी सॉफ्टवेर को खोलने में समय लगता है कही ऐसा तो नहीं आप के बहुत से सॉफ्टवेर सिस्टम के बैकग्राउंड में चल रहे हो तो आप का सलूशन इसी आर्टिकल में मिलने वाला है आज हम आप को तीन तरीके बताएँगे
1. सबसे पहले आप Win+R टाइप करे आप को ऐसा पॉपअप खुल जायेगा
2. अब आपको इस में temp टाइप करना है temp टाइप करने के बाद आप को Ok बटन दबाना होगा तभी आपको एक विंडो खुल के नज़र आ जायगी उस विंडो में जितनी भी फाइल होंगी उन सब फाइल को डिलीट कर देना है यस वही फाइल है जो बिना किसी काम के कंप्यूटर के बैकग्राउंड में चल रही थी ये हुआ तरीका नंबर 1
3. जिस प्रकार आपने win+R टाइप कर के temp टाइप किया था उसी प्रकार अब आपको %temp% परसेंट में temp टाइप करना होगा और जितनी भी फाइल आप का नज़र आये उन सब फाइल को डिलीट कर देना है जैसा की आप ने पहले किया था
4. इस बार आप को win+R टाइप कर के prefetch टाइप करना होगा prefecth में आप को जितनी भी फाइल नज़र आयेंगी उन सब फाइल को डिलीट कर देना होगा
अगर आप को हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों को शेयर करे जो भी आप पूछना है कमेंट बॉक्स में लिखे
Hay Gaye's You Can Comment for My Website. I Will Solve Your Problem Very Soon.
EmoticonEmoticon