How to create partition without formatting बिना फॉर्मेट करे हार्डडिस्क के पार्टीशन करे

अगर आप ने अपना कंप्यूटर फॉर्मेट कर दिया है और आप अपने हार्डडिस्क का पार्टीशन बनाना भूल गई है तो आप को घबराने की ज़रुरत नहीं है बस आप को अपने कंप्यूटर में कुछ सेटिंग करनी  होगी जिससे की आप आसानी से पार्टीशन कर सके.

1. सबसे पहले आप को अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर जाना होगा वह पर आप को My Computer नज़र आये गा जिस पर Right + Click कर के Manage पर क्लिक्क करना होगा 



2. Manage पर क्लिक करने के बाद में आप को एक विंडो नज़र आयेगी  जिस का नाम Computer Management में आप को Disk Management पर क्लिक करना होगा  जैसा की आप नीचे पिक्चर में देख रहे है 



















3. अब आपको ये विंडो नज़र आयेगी 

4. जिस ड्राइव से आप को श्रिंक करना है उस ड्राइव पर राईट क्लिक करना है और फिर श्रिंक पर क्लिक कर देना है


5. अब आपको श्रीकं वोलुम पर क्लिक करना है 



How to Increase Speed of Computer कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाये


अगर आप के कंप्यूटर की स्पीड बहुत ही कम है या फिर आप का कंप्यूटर चलते चलते फसने लगता है किसी भी सॉफ्टवेर को खोलने में समय लगता है कही ऐसा तो नहीं आप के बहुत से सॉफ्टवेर सिस्टम के बैकग्राउंड में चल रहे हो तो आप का सलूशन इसी आर्टिकल में मिलने वाला है आज हम आप को तीन तरीके बताएँगे

1. सबसे पहले आप  Win+R टाइप करे आप को ऐसा पॉपअप खुल जायेगा
















2. अब आपको इस में temp टाइप करना है temp टाइप करने के बाद आप को Ok बटन दबाना होगा तभी आपको एक विंडो खुल के नज़र आ जायगी उस विंडो में जितनी भी फाइल होंगी उन सब फाइल को डिलीट कर देना है यस वही फाइल है जो बिना किसी काम के कंप्यूटर के बैकग्राउंड में चल रही थी ये हुआ तरीका नंबर 1 

3. जिस प्रकार आपने win+R टाइप कर के temp टाइप किया था उसी प्रकार अब आपको %temp% परसेंट में temp टाइप करना होगा और जितनी भी फाइल आप का नज़र आये उन सब फाइल को डिलीट कर देना है जैसा की आप ने पहले किया था 

4. इस बार आप को win+R टाइप कर के prefetch टाइप करना होगा prefecth में आप को जितनी भी फाइल नज़र आयेंगी उन सब फाइल को डिलीट कर देना होगा 


अगर आप को हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों को शेयर करे जो भी आप पूछना है कमेंट बॉक्स में लिखे 



Category

Category