अगर आप ने अपना कंप्यूटर फॉर्मेट कर दिया है और आप अपने हार्डडिस्क का पार्टीशन बनाना भूल गई है तो आप को घबराने की ज़रुरत नहीं है बस आप को अपने कंप्यूटर में कुछ सेटिंग करनी होगी जिससे की आप आसानी से पार्टीशन कर सके.
1. सबसे पहले आप को अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर जाना होगा वह पर आप को My Computer नज़र आये गा जिस पर Right + Click कर के Manage पर क्लिक्क करना होगा
2. Manage पर क्लिक करने के बाद में आप को एक विंडो नज़र आयेगी जिस का नाम Computer Management में आप को Disk Management पर क्लिक करना होगा जैसा की आप नीचे पिक्चर में देख रहे है
3. अब आपको ये विंडो नज़र आयेगी
4. जिस ड्राइव से आप को श्रिंक करना है उस ड्राइव पर राईट क्लिक करना है और फिर श्रिंक पर क्लिक कर देना है
5. अब आपको श्रीकं वोलुम पर क्लिक करना है